नशे में धुत बदमाश ने बर्थडे मना कर लौट रहे युवकों से कहासुनी के बाद अपनी कार से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक 20 मीटर उछलकर गिरा। इस दौरान वह पीछे से आ रही पिकअप के नीचे आने से बाल-बाल बचा। हादसे में एक युवक के पैर में फ्रैक्चर है, जबकि गंभीर घायल युवक के रीढ़ की हड्डी और दोनों पैरों में फ्रैक्चर आए हैं। उसका पिछले 5 दिनों से इलाज जारी है। मामला अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना इलाके का 22 जुलाई की देर रात 1 बजे का है। इसका CCTV फुटेज आज दोपहर सामने आया। क्रिश्चियनगंज थाना SHO ने बताया कि मामले की रिपोर्ट इंदिरा कॉलोनी वैशाली नगर निवासी सुमेर ने 22 जुलाई को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि हादसे में उनके भतीजे पूनम चंद्र (33) और उसके दोस्त देवेंद्र (35) को गंभीर चोट आई है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है और मामले की जांच की जा रही है। 5 दिन से आरोपी का सुराग नहीं इंदिरा कॉलोनी वैशाली नगर निवासी सुमेर ने बताया कि 22 जुलाई की देर रात उनके भतीजे और उसके एक दोस्त अज्ञात बदमाश ने टक्कर मार दी थी। आज 5 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। ऐसे में एसपी ऑफिस में शिकायत दी गई है। सुमेर ने बताया- भतीजा पूनम चंद और उसके अन्य दोस्त अपने एक दोस्त का बर्थडे मना कर रात 12:30 से 1 बजे के करीब वैशाली नगर स्थित प्राइवेट अस्पताल के बाहर खड़े थे। तभी दूसरी तरफ से डिवाइडर क्रॉस एक कार सवार आया और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। वह व्यक्ति नशे था। भतीजे के साथी को 50 मीटर उछाला सुमेर ने बताया- उसने भतीजे के दोस्तों के साथ हाथापाई भी की थी। इसके बाद वह चला गया और 10 मिनट बाद दोबारा अपनी कार लेकर आया और सड़क किनारे खड़े भतीजे के दोस्तों की ओर दौड़ा दी। इसकी चपेट में पूनम और उसका दोस्त देवेंद्र आ गए। पूनम टक्कर लगने से वहीं गिर गया जबकि सड़क की ओर खड़े देवेंद्र को कार सवार ने 50 मीटर उछाल दिया। देवेंद्र के रीड की हड्डी सहित शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं। उसका इलाज JLN में चल रहा है। वहीं पूनम को घर पर 3 महीने आराम की सलाह दी है। दोनों ही चल नहीं पा रहे हैं। पिकअप के नीचे आने से बचा युवक घटना के 3 CCTV फुटेज सामने आए हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवकों की ग्रुप सड़क के किनारे खड़ा है। अचानक एक तेज रफ्तार कार आती है और सड़क के किनारे खड़े 2 युवकों को टक्कर मारती है। एक युवक कार के साथ ही हवा में उछलकर सड़क पर गिरता है। पास ही चल रही एक पिकअप के नीचे आने से बच जाता है।