दिनदहाड़े ढाबे से 17 साल के लड़के का किडनैप करने वाले 5 बदमाशों को बाड़मेर जिले की चौहटन पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को कोर्ट में पेश करने से पहले आरोपियों को चौहटन मार्केट में करीब एक किलोमीटर पैदल घुमाया गया। पुलिस का कहना है कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय यही हमारा ध्येय है। टीम ने किडनैपिंग में उपयोग ली गई स्कार्पियो को भी जब्त कर लिया है। पुलिस पूछताछ में किडनैपिंग की वजह एक घड़ी को लेकर हुए विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी। इसी के चलते नाबालिग के साथ मारपीट कर फेंक दिया था। चौहटन थानाधिकारी पदमाराम ने बताया- शनिवार को दिन में हमें सूचना मिली थी कि चौहटन-बाड़मेर रोड (चौहटन आगौर) पर महादेव होटल है। वहां से स्कार्पियों गाड़ी में एक लड़के का अपहरण कर लिया है। हमने जिले में नाकाबंदी करवाई। थाने से टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। किडनैप हुए नाबालिग को मारपीट करके दो घंटे बाद चौहटन आगौर गांव में फेंक कर भाग गए। नाबालिग को हॉस्पिटल ले गए। वहां पर इलाज करवाया। नाबालिग के पर्चा बयान के बाद किडनैप करने वाले नरेश पुत्र नैनाराम, प्रवीण पुत्र नैनाराम, तुलसाराम पुत्र वीरमाराम निवासी चौहटन आगौर एवं अनिल निवासी उपरला सहित एक अन्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है। घड़ी लेने को लेकर हुआ था विवाद पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि किडनैप करने के पीछे वजह करीब चार दिन पहले नाबालिग के परिवार में शादी थी। नाबालिग स्नान कर रहा था और घड़ी खोलकर रखी हुई थी। जोगाराम नाम के एक युवक ने घड़ी ले ली। नाबालिग के मागने पर उसे वापस नहीं दी। गाली-गलौज की तो नाबालिग ने उसको थप्पड़ मार दिया। परिवार में बुजुर्गो ने समझा कर मामला शांत करवा दिया था। नाबालिग से कहा कि थप्पड़ मारा है इसलिए माफी मांग ले, लेकिन नाबालिग ने माफी नहीं मांगी। इसके बाद रंजिश रखकर बदमाशों ने उसे किडनैप किया और मारपीट करके फेंक कर दिया। बदमाशों की 1 किलोमीटर निकाली परेड थानाधिकारी का कहना है कि हमारा आम वाक्य है कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय। इसी के तहत आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के दौरान मार्केट में पैदल घुमाया। इससे लोगों में लगे कि पुलिस और कानून के प्रति लोगों का विश्वास कायम हो सके। पुलिस ने गिरफ्तार पांचों आरोपियों को थाने से पैदल मार्केट में घुमाया। यह था मामला पुलिस के अनुसार उपरला गांव निवासी नाबालिग शनिवार दोपहर के समय चौहटन-बाड़मेर रोड (चौहटन आगौर गांव) एक ढाबे पर बैठा हुआ था। ब्लैक स्कार्पियों में 5-6 बदमाश आए और जबरदस्ती युवक को गाड़ी में डालकर ले गए। इस दौरान किसी ने उसका एक वीडियो भी बना दिया। लेकिन वहां पर खड़े तीन-चार लोगों किसी की हिम्मत उसे रोकने की नहीं हुई। सूचना पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची। इधर एसपी ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई। डीएसटी और पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर तलाश शुरू की। करीब 2 घंटे बाद युवक को उपरला गांव के पास फेंक कर भाग गए। पुलिस ने युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां नाबालिग का मेडिकल करवाया जा रहा है।