gif 10 10 1751519744 Z1Hrjd

श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में 15-20 बदमाशों ने 1 किराना व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घड़साना के सरकारी अस्पताल से बीकानेर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई।
इसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए मना कर दिया और घड़साना पुलिस थाने के सामने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे दिया। घटना गांव 2 एसटीआर में बुधवार रात की है। मौके पर मिली देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस
डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि सूचना मिली कि गांव 2 एसटीआर में किराना व्यापारी बग्गा सिंह (47) पर 15-20 बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं हमलावरों की 1 देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस मौके पर ही रह गया। हमले में बग्गा सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे घड़साना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, मगर बग्गा सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उसे बीकानेर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान बग्गा सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलने पर घड़साना पुलिस बीकानेर की पीबीएम हॉस्पिटल पहुंची। वहीं परिजनों ने बग्गा सिंह के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए मना कर दिया और घड़साना पुलिस थाने के सामने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे दिया। वहीं एएसपी सुरेंद्र कुमार घटना की जानकारी मिलते ही मौके पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
एएसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शराब ठेकेदारों से चल रहा था विवाद
बग्गा सिंह के परिजनों ने बताया कि गांव 2 एसटीआर में बग्गा सिंह किराने की दुकान चलाते थे। कुछ शराब ठेकेदारों के साथ बग्गा सिंह का विवाद चल रहा था, इसी कारण से बुधवार देर रात बदमाशों ने बग्गा सिंह पर हमला कर दिया। बदमाशों ने मौके पर फायरिंग करते हुए बग्गा सिंह से बुरी तरह से मारपीट की। इस कारण से बग्गा सिंह की मौत हो गई। शराब ठेकेदारों को व्यापारी पर अवैध शराब बेचने का शक था
वार्ड पंच और बग्गा सिंह के पड़ोसी लक्ष्मण (32) पुत्र जयपाल ने बताया कि बग्गा सिंह के 4 बेटियां और 2 बेटे है। बग्गा सिंह गांव में ही किराने की दुकान का काम करता था। बग्गा सिंह की चारों बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा मजदूरी करता है और छोटा बेटा किराने की दुकान पर ही अपने पिता की मदद करता था। उन्होंने बताया कि उनके गांव में कालका वाइंस की अवैध ब्रांच चल रही है और शराब ठेकेदारों को शक था कि बग्गा सिंह अपनी दुकान पर अवैध शराब बेचता है। इस कारण से शराब ठेकेदारों और बग्गा सिंह में विवाद चल रहा था। बदमाशों ने घरों में शराब की खाली बोतलें फेंकी
वार्ड पंच ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 7 बजे 4-5 बदमाश बग्गा सिंह के साथ मारपीट करने आए थे, लेकिन उन्हें हमला करने का मौका नहीं मिल पाया। इसके बाद रात करीब 10:30 बजे 20-25 बदमाश 3-4 गाड़ियों में सवार होकर आए और उन्होंने बग्गा सिंह पर हमला कर दिया। बदमाशों ने घरों में बियर की खाली बोतलें भी फेंकी थी। अचानक हुए हमले के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने और शराब ठेकेदारों के साथ मिलीभगत के भी आरोप लगाए। अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई- डीएसपी
डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस के द्वारा हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। वही शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों के द्वारा परिजनों से समझाइश भी की जा रही है मगर परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। बेटी बोली- पहले भाई को पीटा, कुछ देर बाद पापा से मारपीट
बग्गा सिंह की बेटी ने बताया कि हमलावरों ने पहले उसके भाई के साथ मारपीट की थी, जिसकी सूचना घड़साना पुलिस थाने में भी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। कुछ देर बाद हमलावर वापस आए। जिस समय हमलावर वापस आए तो वह अपनी बहन और पापा के साथ घर पर ही थी। हमलावर उसके पापा को खींचकर ले जाने लगे। जब उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उन्हें धक्के मारकर दूर कर दिया। हमलावरों ने उसके पिता को भी बुरी तरह पीटा। शोर मचाने पर जब अन्य लोग उसके पिता को छुड़ाने आए तो हमलावरों ने उन पर भी कांच की बोतलों से हमला कर दिया। मृतक की बेटी ने आरोप लगाया है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। लड़ाई में चोट लगने से हुई मौत
एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक बग्गा सिंह का शराब ठेकेदार के साथ अवैध शराब की बिक्री को लेकर विवाद था। बुधवार रात हुई लड़ाई में बग्गा सिंह के चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए घड़साना एसएचओ महावीर प्रसाद बीकानेर गए हुए हैं। पुलिस ने 3 आरोपियों की पहचान की
एएसपी ने बताया कि जब मौका मुआयना किया गया तो पता चला कि वहां एक पिस्तौल और चला हुआ कारतूस मिला है। जांच में स्पष्ट हो पाएगा कि यह पिस्तौल और कारतूस किसका है।
परिजनों ने 3 आरोपियों को नामजद करते हुए मामला दर्ज करवाया गया है, उनकी पहचान कर ली गई है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply