whatsappvideo2025 05 30at12345564dbc7f3 ezgifcom r 1749801727 AwnqID

कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा के नकली खाद बीज वाली फैक्ट्रियों पर छापों के बाद अफसरों पर एक्शन हुआ है। कृषि विभाग के 11 अफसरों को सस्पेंड करके उनके खिलाफ जांच शुरू की गई है। कृषि आयुक्तालय से जारी आदेशों के मुताबिक सस्पेंड किए गए अफसरों की कंपनियों के साथ मिलीभगत थी। इसके साथ ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरती, अब इनके खिलाफ सेवा नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। मिलीभगत के आरोप में ये 8 अफसर सस्पेंड कृषि विभाग में क्वालिटी कंट्रोल के तत्कालीन उपनिदेशक बंशीधर जाट, सहायक निदेशक ज्वाला प्रताप सिंह, सहायक निदेशक पौध संरक्षण गोविंद सिंह, सहायक निदेशक मुकेश कुमार चौधरी को सस्पेंड किया गया है। वहीं, कृषि अधिकारी योजना राजवीर ओला, कृषि अधिकारी सौरभ गर्ग, मुकेश कुमार माली, आत्मा प्रोजेक्ट के उप परियोजना निदेशक कैलाश चन्द्र शर्मा को भी निलंबित किया गया है। छापेमारी में नहीं पहुंचने वाले 3 अधिकारियों पर भी एक्शन जयपुर में कृषि मंत्री की छापेमारी के दौरान मौके पर नहीं पहुंचने पर तीन अफसरों को सस्पेंड किया है। सहायक कृषि निदेशक मुख्यालय लोकेन्द्र सिंह, कृषि अधिकारी (सामान्य) सुनील कुमार बरड़िया, कृषि अधिकारी (मिशन) प्रेम सिंह को निलंबित किया है। इन तीनों अफसरों को फर्टिलाइजर कंपनियों के अवैध भंडारण की शिकायत मिलने के बावजूद जांच नहीं करने और इंस्पेक्टरों को मौके पर नहीं भेजने के मामले में सस्पेंड किया गया है। भास्कर ने किया था खुलासा… छह महीने पहले ही क्लीन चिट भास्कर ने सोमवार को अफसरों की मिलीभगत का खुलासा किया था, जिसमें मंत्री ने जिन फर्टिलाइजर कंपनियों पर छापा मारा उन्हें अफसरों ने छह महीने पहले क्लीनचिट दे दी थी। 6 महीने पहले कृषि आयुक्तालय ने आधा दर्जन टीमें बनाकर इन फैक्ट्रियों की जांच के लिए भेजा था। उन जांच दल ने कोई एक्शन नहीं लिया। यहां तक कि क्लीनचिट दे दी गई थी। आयुक्तालय के पास 6 महीने बाद भी उसका जवाब नहीं है। अजमेर में जहां मंत्री ने छापेमारी कर नकली खाद पकड़ी, उनमें से एक फैक्ट्री को तो विभाग ने ही क्लीन चिट दे दी थी। पेस्टिसाइड फैक्ट्रियों, गोदामों पर छापे मारे थे कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल ने दो दिन पहले जयपुर और आसपास पेस्टिसाइड फैक्ट्रियों, गोदामों पर छापे मारे थे। इस दौरान ललित मोदी के परिवार की कंपनी इंडोफिल के गोदाम पर भी छापेमार कर सील किया था। किरोड़ी ने कहा था कि छापेमारी के दौरान कई जगह नकली माल मिला है, अवैध स्टोरेज पाया गया। कई पेस्टिसाइड बंद हो चुके फिर भी यहां बनाए जा रहे थे। किरोड़ी ने छापेमारी के दौरान अफसरों की मिलीभगत होने पर जल्द कार्रवाई करने की बात कही थी। नकली खाद बीज पकड़ा था कृषि मंत्री ने इससे पहले किशनगढ़ में नकली खाद और नकली जिप्सम बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापे मारे थे। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में नकली उर्वरक जब्त करके फैक्ट्रियों को सील किया गया था। श्रीगंगानगर में बीज गोदामों पर छापेमारी की थी। ये खबर भी पढ़ें… जहां मंत्री ने छापा मारा, विभाग पहले दे चुका क्लीनचिट:पहले भी जांच के लिए भेजे गए थे दल, रिपोर्ट नहीं आई, अधिकारियों पर मिलीभगत का शक राजस्थान में किसानों के साथ नकली खाद-बीज को लेकर धोखाधड़ी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की छापेमारी से खाद-बीज निर्माता कंपनियों में हड़कंप मच गया है। (पूरी खबर पढ़ें…) ललित मोदी के परिवार की कंपनी पर किरोड़ीलाल की छापेमारी:कृषि मंत्री बोले- मैंने पता किया है ये फैक्ट्री-गोदाम किसके हैं; सैंपल लिए, गोदाम सील कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने राजधानी जयपुर और आसपास 6 पेस्टिसाइड फैक्ट्रियों और उनके गोदामों पर छापा मारकर कई जगह सैंपल लिए। आईपीएल के पूर्व कमिश्रनर ललित मोदी के परिवार की कंपनी के गोदाम को सील कर दिया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

You missed