gif 1617333075821733486518 1750568833

प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- हम सचिन पायलट के कबाड़ों की जांच कर रहे हैं। उन्हें दर्द क्यों होता है। जब हम मिलावट का, नकली बीज व नकली पेस्टीसाइड्स पकड़ रहे हैं तो इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। बीकानेर में बीज, पेस्टीसाइड सहित अन्य सामान के गोदामों की छापेमारी के दौरान अचानक मौके पर पहुंचे कृषि मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार काम कर रही है, सचिन पायलट राजनीति कर रहे हैं। किरोड़ी के निर्देश पर यहां छापेमारी में लाखों रुपए के नकली बीज और पेस्टीसाइड बरामद होने का दावा किया जा रहा है। पायलट को शर्म आनी चाहिए
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- सचिन पायलट को शर्म आनी चाहिए। वो अपने आप को किसान का बेटा बताते हैं, राजेश पायलट बहुत बड़े किसान थे, और वो पूछ रहे हैं कि किसे एक्सपोज कर रहे हैं। इसमें राजनीति करने की क्या जरूरत है? ये लोग कालाबाजारी करने वाले हैं, नकली बीज बेचने वाले हैं। नकली पेस्टीसाइड्स बेच रहे हैं, किसानों को जहर बांट रहे हैं। इस पर क्या आपत्ति है। इस तरह की कार्रवाई पर सचिन पायलट की कथित टिप्पणी पर मीणा ने कहा कि वो आंदोलन क्यों नहीं कर रहे? एयर कंडिशन कमरों से सड़क पर उतरकर आंदोलन करें। हमारी सरकार तो कार्रवाई कर रही है। गड़बड़ की है तो नौकरी से निकाल देंगे
किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- 11 अफसरों को सस्पेंड कर दिया। अब तक बीस एफआईआर दर्ज करा दी है। बीकानेर के मामले में भी एफआईआर हुई है। जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। ज्यादा गड़बड़ की है तो नौकरी से निकाल देंगे। सचिन पायलट ने कहीं थी ये 2 बड़ी बातें…

Leave a Reply