7257CDB1 CB8D 4596 AA6A 35D687475A19 1751292260560 f90pBJ

किशनगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित एक बड़ी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। अजमेर विकास प्राधिकरण ने किशनगढ़ से मोहनपुरा तक सड़क निर्माण के लिए ₹3.50 करोड़ की लागत से परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह स्वीकृति केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर दी गई है। क्षेत्रीय जनसुनवाई में स्थानीय नागरिकों ने सड़क को लेकर उन्हें समस्या की जानकारी दी थी। स्थानीय नागरिकों, मार्बल उद्योग से जुड़े व्यापारियों और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने कई बार इस मार्ग के सुधार की मांग की थी। सड़क निर्माण की मंजूरी मिलने पर केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि किशनगढ़ और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह सड़क एक जीवनरेखा सिद्ध होगी। इससे न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के प्रमुख मार्बल उद्योग को भी बड़ा लाभ मिलेगा। इस निर्णय पर किशनगढ़ के नागरिकों, मार्बल एसोसिएशन, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मंत्री चौधरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सड़क क्षेत्र की वर्षों पुरानी आवश्यकता थी, जो अब पूरी हो रही है। अधिकारियों के अनुसार, सड़क निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा और इसे तय समयसीमा में पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply