जयपुर | किशनपोल बाजार में शराब की दुकान के खिलाफ किशनपोल बाजार व्यापार मंडल ने विरोध शुरू कर दिया है। स्थानीय निवासी और व्यापारियों ने विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आबकारी विभाग, थाना कोतवाली को इस संबंध में ज्ञापन दिया है, जिसमें आवंटित दुकान को अन्यत्र खोलने अथवा लाइसेंस निरस्त करने का आग्रह किया है। स्थानीय निवासी और व्यापारियों का कहना है कि बाजार में महाराजा गर्ल्स स्कूल एवं कॉलेज, सेठ सूरजमल बम्बई वाला आयुर्वेदिक अस्पताल, महाराजा म्यूजियम सहित अनेक मंदिर और धार्मिक स्थल हैं। किशनपोल बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष खूंटेटा ने बताया कि आबकारी विभाग ने अनदेखी कर शराब की दुकान खोलने का ठेका आवंटित कर दिया है। यदि इसे निरस्त नहीं किया गया तो व्यापार मंडल और निवासी मिलकर आंदोलन करेंगे।