एमएसपी गारंटी कानून बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों ने चर्चा की। इसमें तय किया कि 19 फ़रवरी तक सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानीं तो फिर किसान बड़ी संख्या में 20 फरवरी को ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। किसान महापंचायत के टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा प्रभारी भरतराज मीणा ने बताया कि टोंक ब्लॉक के मालियों की झोपड़ियां में किसानों की बैठक हुई। इसमें नवाबपुरा, अमीनपुरा समेत अन्य गांवों के किसान शामिल हुए। बैठक में चर्चा की गई कि एमएसपी गारंटी कानून बनाए बिना किसानों की आर्थिक स्थिति सही नहीं हो सकती है। किसानों को महंगे दामों का खाद-बीज खरीद कर फ़सल की पैदावार करनी पड़ती है, लेकिन लागत के मुकाबले भाव कम होने से किसानों की कृषि जिन्स से मुनाफा आशानुरूप नहीं मिलता है। इसके अलावा किसानों की फसलों को चट कर रहे जंगली सूअर से मुक्ति दिलाने, बनास नदी से 10 किमी तक बजरी रायल्टी मुक्त करने, 15 किलोमीटर तक के क्षेत्र के वाहनों को टोल मुक्त करने पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया इन मांगों को जल्द नहीं माना गया तो किसान आंदोलन करेंगे। इसके तहत 19 फरवरी तक समस्या का समाधान प्रशासन की तरफ से नहीं किया गया तो 20 फ़रवरी को किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्ट्ररों के साथ कलेक्ट्रेट के घेराव के लिए कूच करेंगे। किसानों ने बैठक के बाद टोंक तहसीलदार मानवेंद्र सिंह को ज्ञापन भी दिया गया। इस मौके पर ग्रामीण एसएमबी अध्यक्ष कालूराम गुर्जर, लक्ष्मी नारायण गुर्जर, पोकर सैनी, किसान महापंचायत तहसील अध्यक्ष सीताराम मीणा, हरिनारायण मीणा, कन्हैया मीणा, सोराज सैनी, रामधन ताड़ोलिया, पांचू मीणा भी मौजूद थे।