1003666417 1751455044 lgmQSD

चित्तौड़गढ़ के कनेरा थाना पुलिस ने किसानों के खेतों से ट्यूबवेल, कुएं और सोलर प्लेटों की केबल चोरी करने वाली बड़ी गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना आसिफ कबाड़ी फरार है। आरोपियों ने पूछताछ में 50 से अधिक वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत 28 जून को कनेरा कस्बे और आसपास के गांवों के किसानों ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उनके खेतों से ट्यूबवेल, मोटर और सोलर प्लेटों की कॉपर केबल चोरी हो गई है। इनमें लुणखंडा, भुवनियाखेड़ी, मैलाना, सरसी, लक्ष्मीपुरा जैसे गांव शामिल हैं। किसी की 20 फीट तो किसी की 80 फीट तक की केबल चोरी हुई थी। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर कनेरा थानाधिकारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने लगातार प्रयास कर एक संदिग्ध बद्री नायक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा, दो आरोपी अब भी फरार बद्री नायक ने बताया कि निंबाहेड़ा कसाई मोहल्ला निवासी आसिफ कबाड़ी उन्हें चोरी के औजार और बाइक देकर रात को चोरी करने भेजता था। उसके साथ कन्हैयालाल उर्फ काना भील, कमलेश उर्फ कमल भील, और सूरज भील चोरी में शामिल थे। बद्री की निशानदेही पर तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि आसिफ और एक अन्य आरोपी कमलेश फरार हैं। शौक मौज के लिए करते थे चोरी आसिफ कबाड़ी, जो गैंग का सरगना है, ने सभी चोरों को निंबाहेड़ा में अपने एक पुराने गोदाम में रहने की व्यवस्था कर रखी थी। शाम को वह उन्हें बाइक और औजार देकर चोरी के लिए रवाना करता। ये चोर खेतों में जाकर कुओं, ट्यूबवेल और सोलर प्लेटों की केबल और मोटर चोरी करते और सुनसान जगह ले जाकर केबल को जलाकर तांबा निकालते थे। सुबह वे चोरी का सारा सामान वापस गोदाम में जमा कर देते और दिन भर छिपे रहते। ये सभी नशे के आदी हैं और अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करते थे। इन जगहों पर की गई चोरियां, हुआ खुलासा गैंग ने निंबाहेड़ा, कनेरा, शंभूपुरा, चित्तौड़गढ़, नीमच, भीलवाड़ा, रतनगढ़ आदि क्षेत्रों के गांवों में वारदातें की हैं। चित्तौड़गढ़ आरटीओ ऑफिस, वंडर सीमेंट फैक्ट्री, शनिमहाराज कपासन, चंदेरिया, मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन, दारू गांव, केली, मैलाना, लुणखंडा जैसी जगहों से चोरी करना स्वीकार किया है। मुख्य आरोपी है पुराना अपराधी, 20 मामले दर्ज गिरफ्तार बद्री नायक पहले भी कई जिलों में चोरी और नकबजनी के 20 मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। जयपुर और अजमेर में भी पुराने मामलों में वांछित है। फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

You missed