1000575358 1720844673 pWTpyC

उद्यान विभाग द्वारा राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना अंतर्गत जिले में सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र को लेकर बैठक आयोजित हुई। उपनिदेशक (उद्यान) डॉ हेमराज मीणा ने बताया कि जिले में अटल भूजल योजना अंतर्गत चयनित 7 ब्लॉक में इच्छुक किसानों से प्रचार-प्रसार कर फव्वारा, बूंद -बूंद सिंचाई एवं मिनी स्प्रिंकलर की अधिकाधिक पत्रावलियां राज किसान पोर्टल पर ऑनलाइन कर 30 सितंबर तक पूर्ण करने को कहा गया है। योजना प्रभारी व कृषि अधिकारी सुभाष चंद्र द्वारा अटल भूजल, राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बैठक में उपस्थित विभागीय र्कामिकों एवं डीलर्स को जानकारी दी गई एवं जिले में अधिकाधिक कृषकों को लाभान्वित करने हेतु पत्रावलियां राज किसान पोर्टल पर ऑनलाइन करवाने हेतु आग्रह किया गया। किसानों को जल बचत हेतु फव्वारा, बूंद-बूंद सिंचाई, मिनी स्प्रिंकलर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, लघु व सीमांत कृषकों को इकाई लागत का 75 प्रतिशत व अन्य कृषकों को 70 प्रतिशत अनुदान देय है। कृषक के स्वामित्व में न्यूनतम 0.20 हेक्टेयर कृषि भूमि होना अनिवार्य तथा फॉर्म पौंड, कुआ, नलकूप या अन्य जल स्रोत पर विद्युत, डीजल, सौर या ट्रैक्टर चालित पंप सेट है वे अनुदान के पात्र होंगे। एक कृषक को अधिकतम 5 हेक्टेयर तक अनुदान दिया जा सकता है। इस वर्ष 50 एमएम फव्वारा पाइप पर भी अनुदान अनुमत किया गया है। जिले को इस वर्ष फव्वारा के 3107 हेक्टेयर, बूंद -बूंद सिंचाई के 281 हेक्टेयर एवं मिनी स्प्रिंकलर के 510 हेक्टेयर के लक्ष्य मिले है, इस प्रकार कुल 3898 हेक्टेयर के भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। बैठक में सहायक निदेशक उद्यान प्रभुदयाल शर्मा द्वारा जिले में बगीचा स्थापना पर जोर दिया गया। बैठक में सहायक कृषि अधिकारी बनवारी लाल शर्मा, बहादुर सिंह, शिवानी शर्मा, प्रहलाद शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार सैनी मौजूद रहे।

By

Leave a Reply

You missed