झालावाड़ में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने गुरुवार को तीन ग्राम पंचायतों में आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण किया। एग्रीस्टेक योजना के अंतर्गत तहसील असनावर की ग्राम पंचायत अकतासा और अकलेरा की ग्राम पंचायत थरोल व अमृतखेड़ी में यह शिविर आयोजित किए गए। कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित किसानों को विशिष्ट फार्मर आईडी की एनरोलमेंट स्लीप वितरित कीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन ग्राम पंचायतों के सभी किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और उन्हें विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जाए। साथ ही, जिला कलेक्टर ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक लोगों की ईकेवाईसी और जन आधार सीडिंग करवाने के भी निर्देश दिए। यह कदम किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उनकी पहचान को डिजिटल रूप से सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।