Site icon Raj Daily News

किसानों को मिलेगी विशिष्ट फार्मर आईडी:तीन ग्राम पंचायतों में एग्रीस्टेक योजना के तहत रजिस्ट्री शिविर का आयोजन

fc39da23 b993 4be2 b636 491838ce26501738835635483 1738836440 B0mTFZ

झालावाड़ में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने गुरुवार को तीन ग्राम पंचायतों में आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण किया। एग्रीस्टेक योजना के अंतर्गत तहसील असनावर की ग्राम पंचायत अकतासा और अकलेरा की ग्राम पंचायत थरोल व अमृतखेड़ी में यह शिविर आयोजित किए गए। कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित किसानों को विशिष्ट फार्मर आईडी की एनरोलमेंट स्लीप वितरित कीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन ग्राम पंचायतों के सभी किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और उन्हें विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जाए। साथ ही, जिला कलेक्टर ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक लोगों की ईकेवाईसी और जन आधार सीडिंग करवाने के भी निर्देश दिए। यह कदम किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उनकी पहचान को डिजिटल रूप से सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।

Exit mobile version