झालावाड़ में राष्ट्रीय किसान संगठन ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने पीएम फसल बीमा, सोयाबीन का मुआवजा और कर्ज माफी की मांग की है। किसान संगठन के पदाधिकारी रामगोपाल व्यास ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद झालावाड़ के किसानों को राहत नहीं मिल रही है। किसान बीमा मुआवजे और कर्ज माफी के लिए परेशान हैं। संगठन ने वर्ष 2024 के सोयाबीन मुआवजे की मांग की है। साथ ही पीएम फसल बीमा के भुगतान की भी मांग की गई है। किसान इसके लिए बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। संगठन ने मांग की है कि 2025 में ज्यादा से ज्यादा किसानों को बीमा मुआवजा और कर्ज माफी दी जाए। ज्ञापन में गरीब और भूमिहीन किसानों के लिए विशेष मांग की गई है। इसमें बिना रहन और बिना गारंटर के एक लाख रुपए तक का लोन देने की मांग शामिल है। इसमें राशन कार्ड और आवास को गारंटी के रूप में मान्य करने की बात कही गई है।