विधानसभा में आज पिछली गहलोत सरकार की लोकलुभावन योजनाओं को बंद करने पर कांग्रेस-बीजेपी विधायकों के बीच बहस होगी। प्रश्नकाल और शून्यकाल के बाद आज खाद्य विभाग और सहकारिता की अनुदान मांगों पर बहस होगी। अनुदान मांगों पर बहस के दौरान किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर वार पलटवार होंगे। कांग्रेस विधायक सहकारिता का बजट घटाने पर सरकार को घेरेंगे। दरअसल, कांग्रेस सरकार के समय केवल सहकारी बैंकों का कर्ज माफ होने और कॉमर्शियल बैंकों का कर्ज माफ नहीं करने के मुद्दे पर बीजेपी सवाल उठाती रही है। आज भी यह मुद्दा उठेगा।
किसान कर्ज माफी पर विधानसभा में होंगे वार-पलटवार:गहलोत सरकार की फ्री राशन किट योजना बंद करने का मुद्दा उठाएंगे कांग्रेस विधायक
