cc9c1cbf 1a5c 44d1 b0db b97a132b31981732271112471 1732272689 GGW5TI

जालोर-सिरोही-सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेटर लिखा है। अभी किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को अधिकतम 3 लाख रुपए तक का लोन मिलता है। भाजपा जोधपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि सांसद चौधरी ने लेटर में लिखा कि वर्तमान में किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को अधिकतम 3 लाख रुपए तक का कर्ज मिलता है। किसानों के लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी है, क्योंकि इसमें ब्याज दरें सामान्य ऋणों की तुलना में काफी कम होती हैं। यह ब्याज दर अन्य कर्ज योजनाओं की तुलना में काफी सस्ती है, जो किसानों के लिए राहत की बात है। यह सीमा तीन-चार साल पहले तय की गई थी और अब इसे बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है, ताकि किसानों को और अधिक सहायता मिल सके। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाले शॉर्ट टर्म लोन से किसान अपनी फसल की कटाई के बाद के खर्च और परिवार की अन्य जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाते हैं। यही नहीं इस योजना के तहत किसानों को बैंकिंग प्रणाली से सरलता से और समय पर कर्ज मिल जाता है, जिससे वह अपने कृषि कार्यों को बिना किसी वित्तीय बाधा के पूरा कर सकते हैं। चौधरी ने आग्रह किया है कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को दिए जाने वाले लोन की सीमा बढ़ाई जाए ताकि इससे वे अधिक राशि का कर्ज प्राप्त कर सकेंगे, जो उनके कृषि कार्यों को और अधिक सुचारू बनाएगा। साथ ही साथ उनकी आर्थिक स्थिति को और सुदृढ़ बनाएगा।

By

Leave a Reply