d35f8a2f 0ae3 4523 8b36 1ef5d0102c451742040254530 1742041906 SFntYH

बारां जिले में एग्रीस्टैक योजना के तहत किसान पंजीकरण अभियान तेजी से चल रहा है। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शनिवार को ग्राम पंचायत कलमंडा और फूसरा में चल रहे शिविरों का निरीक्षण किया। जिले के सातों ब्लॉकों में अब तक 1 लाख 7 हजार 733 किसानों का पंजीकरण हो चुका है। छबड़ा में सबसे अधिक 19 हजार 789 किसानों के डिजिटल कार्ड बने हैं। बारां में 18 हजार 775, छीपाबड़ौद में 16 हजार 386, अटरु में 15 हजार 227, अंता में 13 हजार 655, मांगरोल में 12 हजार 319 और किशनगंज में 11 हजार 582 किसानों को कार्ड जारी किए गए हैं। कलेक्टर तोमर ने किसानों से 31 मार्च से पहले पंजीकरण कराने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तिथि के बाद पंजीकरण न कराने वाले किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले पाएंगे। किसानों की सुविधा के लिए 16 और 17 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष शिविर लगेंगे। जिले के सभी ब्लॉक में विभिन्न ग्राम पंचायतों में ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। बारां में थामली, कलमण्डा, फूंसरा सहित कई गांवों में शिविर लगेंगे। जिला प्रशासन ने किसानों से समय पर शिविरों में पहुंचकर पंजीकरण कराने की अपील की है।

By

Leave a Reply

You missed