s0tz53 1752467025 7vmoft

कुंभलगढ़ (राजसमंद) उपखंड मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार तड़के 3 बजे से तेज बारिश का सिलसिला10 बजे तक भी जारी रहा। लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के खेतों में पानी भर गया है और कई स्थानों पर तेज बहाव से पानी सड़क मार्गों पर बहने लगा है। केलवाड़ा, मजेरा, ओलादर, काकरवा, कनुजा, कुचोली, ओड़ा और लखमांवतो का गुड़ा सहित आसपास के गांवों में भी बारिश जारी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बनोकड़ा तालाब पर तेज चादर बारिश के चलते बनोकड़ा तालाब पर पानी की आवक तेज हो गई है और तालाब की चादर पूरे वेग से बहती नजर आ रही है। पानी के बहाव से बनोकड़ा पुलिया पर खतरा बना हुआ है, जिससे प्रशासन अलर्ट मोड में है। कुंभलगढ़ दुर्ग और परशुराम महादेव पर भी दिखा असर बारिश के चलते कुंभलगढ़ दुर्ग और परशुराम महादेव क्षेत्र में मौसम पूरी तरह बदल गया है। सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और क्षेत्र में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। पर्यटकों को हालांकि बारिश के कारण कुछ असुविधा हुई, लेकिन मौसम की नमी और हरियाली ने अलग ही आकर्षण पैदा किया।

Leave a Reply