Site icon Raj Daily News

कुंवारिया को पंचायत समिति बनाने की मांग ने जोर पकड़ा:बालाजी तिराहे पर कुंवारिया के लोगो ने टायर जलाकर किया विरोध-प्रदर्शन

9 1744466201 fOuJOP

राजसमंद में कुंवारिया को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है। आज बालाजी तिराहे पर कुंवारिया के लोगों ने टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया। जिले के कुंवारिया कस्बे में तहसील मुख्यालय परिसर पर पंचायत समिति खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का लगातार चौथे दिन शनिवार को भी विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। ग्रामीणों ने आज बालाजी तिराहे पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक कुंवारिया में पंचायत समिति खोलने का आश्वासन नहीं मिलता है तब तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा, आज चौथे दिन भी ग्रामीणों की किसी ने पीड़ा नहीं सुनी है। कुंवारिया में पंचायत समिति खुलवाने की मांग को लेकर लगातार ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कुंवारिया कस्बे में विरोध के तहत चार दिनों से लगातार बंद पड़ा है। ऐसे में लाखों का कारोबार भी ठप हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इतना विरोध प्रदर्शन होने के बाद भी अगर किसी ने नहीं सुनी तो भूख हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है। यही नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने त्याग पत्र लिखकर भाजपा के जिला अध्यक्ष को भी सौंपे है।

Exit mobile version