1743395412 XagTpz

केकड़ी के सरवाड़ में खेत पर बने मकान के बाहर खेल रहा 4 वर्षीय बच्चा अचानक कुएं में गिर गया। उसे बचाने के लिए बड़ा पिता भी कुएं में कूद गया, लेकिन बेटे को बचा नहीं सके। पांच घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घटना 30 मार्च को शाम करीब 3:30 बजे की है। खेलते-खेलते कुएं में गिरा मासूम
कीरो की ढाणी में रहने वाले ओमप्रकाश माली का बेटा रवि (4) पुत्र अपने बड़े पिता गोपाल माली के मकान के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पास के खुले कुएं में वह अचानक गिर गया। बच्चे को गिरता देख गोपाल माली उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गए, लेकिन वे भी बाहर नहीं आ सके। 5 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, नहीं बच सकी जान घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर, डीवाईएसपी हर्षित शर्मा और तहसीलदार बंटी राजपूत की अगुवाई में बचाव कार्य शुरू किया गया। पहले इंजन लगाकर कुएं से पानी निकाला गया, फिर सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया। जब सफलता नहीं मिली, तो अजमेर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद रात 8 बजे बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। गमगीन हुआ परिवार, गांव में शोक का माहौल रवि को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलते ही केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम समेत कई स्थानीय नेता और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। गांव में भी इस दर्दनाक हादसे से गमगीन माहौल बना हुआ है।

By

Leave a Reply