चितरी थाना क्षेत्र के गलियाकोट उद्दैया मोड़ पर एक महिला बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई। बचाने के लिए पति भी कूद गया। कुएं से निकलने का कोई रास्ता नहीं होने से दोनों कुएं में फंस गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर से 2 पुलिसकर्मी पहुंच गए। रस्सी और सीढ़ी डालकर दोनों की जान बचाई। धनगांव निवासी मनीषा बागड़ियां ओर उसका पति पंकज बागड़ियां दोनों शुक्रवार को गलियाकोट उद्दैया मोड़ पर खेतों में गेहूं की फसल कटाई के लिए गए थे। इस दौरान मनीषा खेतों में स्थित कुएं को देखने गई। कुआं बिना मुंडेर का होने से उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई। ये देख खेत में फसल काट रहा पति दौड़कर पहुंचा। बचाने के लिए पति भी कुएं में कूद गया, लेकिन कुएं से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला। इस वजह से दोनों कुएं में फंस गए। इसी दरम्यान चितरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल इंद्रजीत सिंह के कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह दोनों रास्ते से गुजर रहे थे। कुएं में गिरे पति-पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर रुक गए। कुएं के पास जाकर देखा तो दोनों अंदर गिरे हुए थे। दोनों ने तुरंत ही नजदीक के घर से रस्सी लेकर आए। एक टायर से रस्सी को बांधकर फैंका। दोनों रस्सी से बंधे टायर से लटक गए। वहीं, चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बिजली निगम को कॉल किया। बिजली निगम की टीम सीढ़ी लेकर पहुंची ओर कुएं में सीढ़ी के जरिए दोनों को एक एक कर बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली। वहीं, पुलिसकर्मियों के इस साहस की हर किसी ने तारीफ की।

By

Leave a Reply

You missed