निवारण हेल्थ केयर सेंटर के तत्वावधान में डॉ. सुरेंद्र कौर के नेतृत्व में मान्यावास लेडीज ग्रुप, मानसरोवर की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन को बढ़ावा देना था, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक और व्यावसायिक गतिविधियां आयोजित की गईं। इस मौके पर वस्त्र-परिधान, कलात्मक सजावट, खानपान उत्पादों जैसी कई गृह-उद्योग से जुड़ी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें डॉ. सुरेंद्र कौर, अलका माथुर, मीनू व्यास, स्वाति शर्मा, शिमला सोनी, रचना, मधु जैन और संगीता गुप्ता ने हिस्सा लिया। महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करने के लिए हेल्दी कुकिंग प्रतियोगिता और रैम्प वॉक जैसी रोचक गतिविधियां भी आयोजित की गईं। स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए फोर्टिस अस्पताल, जयपुर के सहयोग से फ्री डेंटल चेकअप का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने लाभ उठाया। इस कार्यक्रम को प्रेरणादायक बनाने के लिए मुख्य अतिथि डॉ. शैलजा, डॉ. पूजा, नीलम सक्सेना, डॉ. तपस्या, डॉ. रति, डॉ. शालिनी और मोनिका करवासरा की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह आयोजन महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी पहल साबित हुआ, जिसमें आत्मनिर्भरता और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया गया।