Site icon Raj Daily News

कुठानिया को पंचायत हेडक्वार्टर बनाने की मांग:जिला कलेक्टर से मिले ग्रामीण, ज्ञापन सौंपा जिले की सिंघाना ग्राम पंचायत में स्थित

img 20250206 wa0126 1738834147 tEQgSK

कुठानिया गांव को नवीन परिसीमन में पंचायत हैड क्वार्टर बनाने की मांग की गई है। इस संबंध में गुरुवार को कुठानिया गांव के लोगां ने झुंझुनूं पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव कुठानिया ग्राम पंचायत बनने की सभी शर्ते पूरी करता है। जनसंख्या के हिसाब से भी बड़ा है। इससे पूर्व हमारे गांव को राजनैतिक भेदभाव के कारण पंचायत हैडक्वार्टर बनने से वंचित रखा गया है। हमारे गांव से कम आबादी होने के बावजूद तत्कालीन पंचायत मोई सद्दा व वर्तमान पंचायत मोई भारू को पंचायत हेडक्वार्टर का दर्जा दिया गया था। लेकिन कुठानिया को आज तक ग्राम पंचायत का दर्जा नहीं मिला है। जबकि कुठानिया ग्राम जनसंख्या और वोटर के हिसाब से सारी शर्ते पूरा करता है। उन्हांने बताय कि वर्तमान पंचायत से दूरी भी ज्यादा है। कामकाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। अगर कुठानिया को ग्राम पंचायत बना दिया जाए तो ग्रामीणां को राहत मिलेगी। इस दौरान बजरंग लाल, सुभाष चंद्र, श्री राम गुर्जर, दाताराम, विनोद शर्मा, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, महावीर प्रसाद, राजू सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version