whatsapp image 2025 06 11 at 120449 pm 1749625200 KTgI8H

अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुंशी बाजार बड़ेरिया पाड़ी मोहल्ले में मंगलवार रात घर के बाहर खड़ी बाइक कुत्ते के भौंकने के कारण चोरी होने से बच गई। CCTV में चोर बाइक का ताला तोड़ने का प्रयास करने में लगा था। लेकिन बाइक नहीं ले जा सका। युवक गमछा लगाए हुए अंदर आता है। आते ही बाइक को हैंडल घुमाकर देखता है कि लॉक लगा हुआ है। फिर बदमाश कुछ दूरी पर खड़ा होकर मौका देखता है। कुछ ही मिनट बाद पेचकश से गाड़ी के लॉक को तोड़ते का प्रयास करता है। लेकिन तभी आसपास कुत्ते भौंकने लगते हैं। कुत्तों की आवाज सुनकर चोर भाग जाता है। मुंशी बाजार बड़ेरिया पाड़ी मोहल्ला निवासी शरद पुरोहित ने बताया कि उनकी बुलट गाड़ी रोजाना की तरह के घर के बाहर खड़ी थी। लेकिन बीती रात एक चोरी का प्रयास किया गया। बाइक का लॉक टूटा मिला है। सीसीटीवी कैमरे देखने पर पता चलता है कि लॉक तोड़ दिया। लेकिन चोर बाइक नहीं ले जा सका। उससे पहले डॉग के भौकने लग गए। जिससे के कारण चोर बीच में भी भाग गया। पुलिस को सीसीटीवी देकर मुकदमा भी दर्ज कराया है।

Leave a Reply

You missed