Site icon Raj Daily News

कुरुक्षेत्र में अलवर की छात्रा ने किया सुसाइड:हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला शव, B-फार्मेसी की कर रही थी पढ़ाई

5n2dwc 1751799743

कुरुक्षेत्र में प्राइवेट कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड करने वाली स्टूडेंट अपना कॉलेज बदलना चाहती थी। इसके लिए उसने अपने पिता और बहन से कई बार बातचीत भी की, मगर परिजनों ने उसकी पढ़ाई पूरे हाेने पर कॉलेज बदलने का भरोसा दिया था। राजस्थान के अलवर के हुड़िया गांव के रहने वाले सत्यपाल यादव के मुताबिक, उसकी बेटी प्रिया उर्फ काव्या (20) बाबैन के भारत कॉलेज ऑफ एजुकेशन में B-फार्मेसी की थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी। काव्या कॉलेज के हॉस्टल में कमरा नंबर-6 में रहती थी। 5 जून शाम उसकी बड़ी बेटी ने सूचना दी कि काव्या की मौत हो गई है। फंदा लगाकर सुसाइड किया उसकी बेटी ने अपने हॉस्टल के कमरे में चुन्नी के साथ पंखे पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसकी बेटी उनसे बार-बार कॉलेज बदलने की डिमांड कर रही थी। उन्होंने तब उसे यही समझाया कि इस कॉलेज से अपनी पढ़ाई कम्पलीट कर ले, उसके बाद कॉलेज बदलवा देंगे। शव परिजनों को सौंपा थाना बाबैन के SHO जसबीर सिंह ने बताया कि परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया है। परिजनों के बयान के आधार पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की गई है। आज प्रिया के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

Exit mobile version