Site icon Raj Daily News

कुशवाहा समाज बना रहा आंदोलन की रणनीति:आरक्षण सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर होगा आंदोलन, धौलपुर, मंडरायल, भरतपुर में बैठक शुरू

whatsapp image 2025 06 23 at 093652 1750653245 0AuZLK

कुशवाह समाज आरक्षण की मांग को लेकर फिर से आंदोलन की रणनीति बना रहा है। जिसको लेकर समाज के लोगों ने भरतपुर जिले के रुदावल में एक मीटिंग की जिसमें आंदोलन करने का फैसला लिया गया। आरक्षण के अलावा समाज के लोगों की 11 सूत्रीय मांग और भी हैं। इससे पहले भी कुशवाहा समाज के आंदोलन कर चुका है। आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक वासुदेव कुशवाहा ने बताया कि कुशवाहा समाज 6 जुलाई को मंडरायल और करौली में बैठक करेगा। इसके बाद 13 जुलाई को बसई नवाब धौलपुर में मीटिंग आयोजित की जाएगी। रुदावल में हुई मीटिंग में आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। आंदोलन से पहले प्रशासनिक अधिकारियों को सीएम के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। समाज के लोगों ने सीएम को ज्ञापन देने के लिए 12 सूत्रीय मांग पत्र तैयार कर लिया है। जिसमें आरक्षण की मांग प्रमुख है। सरकार से वार्ता के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। समाज की मांग है कि जनगणना सर्वे में अन्य जाति, उपजाति, गोत्र न लिखते हुए केवल कुशवाहा (काछी) शब्द लिखा जाए। इसके अलावा लवकुश बोर्ड में राजनीतिक नियुक्ति कर वित्तीय बोर्ड का दर्जा दिया जाए। अगर सरकार उनकी मांगों पर भी गौर नहीं करती तो, जल्द ही आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

Exit mobile version