रायपुर मारवाड़ | कृषि विभाग ब्यावर तथा कृषि विज्ञान केंद्र रायपुर की संयुक्त टीम ने सोमवार को खेतों में खड़ी फसलों का निरीक्षण कर किसानों को आवश्यक जानकारी प्रदान की। कृषि विभाग ब्यावर के संयुक्त निदेशक रमेशचंद जैन ,कृषि विज्ञान केंद्र रायपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ महेंद्रसिंह चांदावत, सहायक कृषि अधिकारी रायपुर संजय कुमार तथा सहायक कृषि अधिकारी जैतारण नारायणलाल प्रजापत ने रायपुर तहसील के लिलाम्बा तथा जैतारण तहसील के बांझाकुड़ी ग्राम में कृषि विभाग द्वारा खरीफ ऋतु की बुवाई हेतु ढेंचा, मूंग, तिल, कपास तथा ग्वार के उन्नत बीज का प्रदर्शन दिया गया था। उनका कृषि विभाग तथा केवीके के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें किसानों के खेत में लगाए गए मिनीकिट प्रदर्शन की स्थिति अच्छी पाई गई। निरीक्षण के दौरान कृषि अधिकारियों ने खड़ी फसल का जायजा लिया। जिसमें यह पाया गया की अभी कीट व बीमारियों का प्रकोप न्यूनतम स्तर पर है। फसल अभी सामान्य स्थिति में है।