डूंगरपुर सदर थाना क्षेत्र के पाल बड़ा गांव में कृषि कॉलेज के लिए आवंटित 15 हेक्टेयर भूमि से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। डूंगरपुर एसडीएम नीरज मिश्र के नेतृत्व में पुलिस की मौजूदगी में 6 जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस दौरान अतिक्रमियों ने हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें शांत करवाया। डूंगरपुर एसडीएम नीरज मिश्र ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कृषि कॉलेज के लिए पाल बड़ा गांव में 15 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया था, लेकिन आवंटित भूमि पर 6 से 7 अतिक्रमणकारियों ने बाढ़ और पत्थर गाढ़कर अतिक्रमण कर लिया था। अतिक्रमण की वजह से कृषि कॉलेज के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि अतिक्रमियों को सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे, लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमियों की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। जिसके तहत आज पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमियों की ओर से लगाए गए बाढ़ को तोड़ा जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों ने हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने उन्हें समझाइश करते हुए शांत किया।