जयपुर | युवाओं को बेहतर कॅरियर विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है। ऐयू इगनाइट के सहयोग से जैतारण के SEDI संस्थान में चल रहे कार्यक्रम में कुल 297 गांवों के 982 युवा अभियान का हिस्सा बने हैं। ऐयू इगनाइट के प्रे​सिडेंट सौरभ तंबी ने कहा कि प्रशिक्षण में डिजिटल साक्षरता के लिए रोजाना 1 घंटे की आईटी क्लासेज का आयोजन होता है।

By

Leave a Reply