नकली और अमानक खाद-बीज, पेस्टिसाइड कंपनियों पर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का साथ मिल गया है। शिवराज ने किरोड़ी के छापों का जिक्र करते हुए नकली खाद-बीज बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। इनके खिलाफ कड़ा कानून बनाने की भी बात कही है। किरोड़ीलाल ने इसी सप्ताह शिवराज सिंह को चिट्ठी लिखकर नकली खाद-बीज, पेस्टिसाइड बनाने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग की थी। शिवराज सिंह ने दिल्ली में कहा- किसानों की बात वाजिब है कि दवाई खरीदने गए तो पता ही नहीं असली है या नकली। फर्टिलाइजर, खाद डाल रहे हैं। पता ही नहीं पड़ रहा है। अमानक स्तर के पेस्टिसाइड और खाद बन रहे हैं। राजस्थान में भी अभी छापे पड़े। उन्होंने कहा- हमने किसानों से चर्चा कर तय किया है कि जो अमानक बीज, खराब बीज, नकली पेस्टिसाइड बनाएंगे, उनको किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम कड़ा कानून बनाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे उपकरण बनने चाहिए कि नकली खाद-बीज, पेस्टिसाइड की पहचान हो सके। किरोड़ी बोले- नकली खाद-बीज के खिलाफ अभियान तेज होगा
शिवराज के बयान के बाद किरोड़ीलाल ने खुशी जाहिर करते हुए राजस्थान में छापेमारी अभियान को और तेज करने की घोषणा की है। किरोड़ीलाल ने X पर लिखा- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के इस बेबाक बयान से राजस्थान में अमानक बीज-खाद व कीटनाशक के खिलाफ चल रहा अभियान और सशक्त होगा। किसानों के साथ दगा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह सुखद है कि इसके लिए कड़ा कानून तैयार हो रहा है। मैंने भी यही मांग की थी। इसमें शामिल हर चेहरे को बेनकाब करना जरूरी
किरोड़ी ने लिखा- अमानक बीज-खाद व कीटनाशक बनाना और बेचना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय को दोगुनी करने के संकल्प को विफल करने की गहरी साजिश का हिस्सा है। इसमें शामिल हर चेहरे को बेनकाब करना जरूरी है। ताकि किसान भाइयों को गुणवत्तापूर्ण बीज, खाद व कीटनाशक मिल सके। बता दें कि कृषि मंत्री किरोड़ीलाल ने पिछले दिनों जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर सहित कई शहरों में अमानक खाद-बीज और कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापे मारे थे। सैंपल लेकर कई जगह गोदाम भी सील किए गए। …….. यह खबर भी पढ़ें.. मंत्री किरोड़ीलाल ने उदयपुर में खाद फैक्ट्री पर छापा मारा:बोले-एसएसपी खाद में मिलावट कर बेच रहे, घटिया माल से किसानों को मत लूटो कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा गुरुवार को उदयपुर में खाद बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मारा। इस फैक्ट्री में सिंगल सुपर फास्फेट (SSP) खाद बनाया जाता है, जिसमें बड़े स्तर पर मिलावट होना सामने आया था। मंत्री ने खाद के सैंपल हाथ में लेकर कहा- इसमें मिलावट है। (पूरी खबर पढ़ें) ललित मोदी के परिवार की कंपनी पर किरोड़ीलाल की छापेमारी:कृषि मंत्री बोले- मैंने पता किया है ये फैक्ट्री-गोदाम किसके हैं; सैंपल लिए, गोदाम सील कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने राजधानी जयपुर और आसपास 6 पेस्टिसाइड फैक्ट्रियों और उनके गोदामों पर छापा मारकर कई जगह सैंपल लिए। आईपीएल के पूर्व कमिश्रनर ललित मोदी के परिवार की कंपनी के गोदाम को सील कर दिया। (पूरी खबर पढ़ें)
