नवसंवत्सर पर मनाए जा रहे राजस्थान दिवस पर अलवर में रविवार रात्रि को कंपनी बाग में आयोजित कवि सम्मलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम में अलवर के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। लोक गीत व नृत्यों से भरपूर मनोरंजन हुआ। नवरात्र में देवी मां की मंत्रोच्चार से अद्भुद प्रस्तुति भी हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व वन राज्य मंत्री संजय शर्मा थे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि स्वच्छता के सर्वेक्षण में अलवर की रैंक सुधरने की पूरी संभावना है। यहां सबके प्रयासों को काम करने का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार की ओर से राजस्थान दिवस बनोन की अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का विशेष महत्व है। इस दिन हिंदू नववर्ष का प्रारम्भ होता है।अलवर में पर्यटन की अपार संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटन हब बनाने एवं प्रदेश में स्वच्छता की श्रेणी में अव्वल लाने की दिशा में अलवरवासियों की सहभागिता के साथ निरन्तर सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार अलवर की स्वच्छता रैंक अव्वल रहेगी। नृतिका ग्रुप की ओर से देवी दुर्गा नाटिका की प्रस्तुति देने वाली बालिकाओं को 21 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए। वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पहली बार प्रदेश में राजस्थान दिवस पर सात दिवसीय आयोजित कर इसे भव्य रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के सकारात्मक प्रयासों से राज्य सरकार की ओर से अपने दोनों बजटों में अलवर जिले को विशेष सौगातें दी हैं। इस बजट में अलवर शहर को 26 सौगातें दी हैं। इससे सिलीसेढ से शहर में पानी की सप्लाई, भाखेडा में बांध, नटनी का बारा से जयसमंद तक पक्की नहर, बायोलॉजिकल पार्क, साइंस पार्क, शिवाजी पार्क पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत, पॉलिटेक्निकल कन्या महाविद्यालय जैसी घोषणाएं हैं। इस बजट में वर्षों पुरानी पटरी पार कन्या महाविद्यालय की मांग पूरी हुई है। साथ ही डिजिटल प्लेनेटेरियम, बालिका सैनिक स्कूल, नवीन दुग्ध संयंत्र व सोलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना, पुलिस चौकी अखैपुरा को पुलिस थाने में क्रमोन्नत आदि सौगातों से अलवर में विकास को गति मिलने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। यह भी कहा कि इस तरह लगातार काम डबल इंजन की सरकार में ही संभव हैं। पर्यटन विभाग की उप निदेशक टीना यादव ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों की ओर से कच्छी घोड़ी नृत्य, चरी नृत्य, भपंग वादन और लोकगीत, कथक कला की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। नृतिलाका ग्रुप ने कत्थक, राधिका देवी एण्ड ग्रुप ने चरी और घूमर नृत्य, जाकिर खान मेवाती ने भंपग की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर राजस्थान की लोक कला और संस्कृति को जीवंत कर दिया। कई कवियों ने काव्यपाठ किया।