केंद्रीय मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने मंगलवार को माउंट आबू स्थित मेजर शैतान सिंह पार्क में वृक्षारोपण किया। यह कार्यक्रम भाजपा के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आयोजित किया गया। जिला उपखंड अधिकारी अंशु प्रिया ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी और मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार स्टील उद्योगों में कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए हरियाली को बढ़ावा दे रही है। इससे भारत को 2030 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी। सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है। मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान ने बताया कि भाजपा राजनैतिक कार्यों के साथ प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए भी काम कर रही है। कार्यक्रम संयोजक जयेश पटेल ने बताया कि यह अभियान 5 जून से 30 सितंबर तक चलेगा। अभियान 2.0 के तहत बूथ स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply