Site icon Raj Daily News

केंद्रीय संचार ब्यूरो ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम:नुक्कड़ नाटक और लोक नृत्य के जरिए 3 नए कानूनों की दी जानकारी

po 1721393498 3fGhqy

केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कुश्तला स्थित सरस्वती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम 3 नए आपराधिक कानून, साइबर अपराध, मानव तस्करी, वर्षा जल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीणा ने ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को आमजन के लिए उपयोगी बताते हुए सभी से योजनाओं के क्रियान्वयन तथा व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सहयोग की अपील की। इस दौरान रवांजना डूंगर थानाधिकारी यदुवीर सिंह ने 3 नए आपराधिक कानूनों की जानकारी दी।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हेमंत सिंह ने वर्षा जल की उपयोगिता और इसके संरक्षण के महत्व को बताते हुए इस पर सामुदायिक स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता जताई। विधिक सेवा प्राधिकरण के चीफ डिफेंस एंड लीगल कौन्सिल के प्रतिनिधि राधे श्याम योगी ने मानव तस्करी विषय पर जानकारी देते हुए अन्य प्रकरणों में भी निशुल्क विधिक सहायता संबंधी जानकारियां दी।
ब्यूरो के नेमीचंद मीणा की ओर से केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से आयोजित किए जाने वाली विभिन्न गतिविधियों तथा योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सूचना प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक और लोक नृत्य के माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।

Exit mobile version