केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रमों का संचालन (एन ई पी) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की रूपरेखा, पाठ्यक्रम, मूल्यांकन प्रक्रिया एवं क्रेडिट सिस्टम का पुनः चिंतन मनन करने के लिए केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार जयपुर परिसर में 22 जनवरी से 28 जनवरी तक एनईपी की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा और 29 जनवरी को सामूहिक क्विज का आयोजन करके परिणाम मुख्यालय नई दिल्ली को प्रेषित किए जाएंगे। परिसर मीडिया प्रभारी डॉ रानी दाधीच ने बताया कि परिसर निदेशक प्रोफेसर सुदेश कुमार शर्मा और सह निदेशक प्रोफेसर वाई एस रमेश के संयोजन में इस कार्यशाला को शुरू किया गया। कार्यशाला के प्रमुख बिंदुओं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की रूपरेखा, उनके उद्देश्यों की प्रस्तुति, पाठ्यक्रम संरचना और क्रेडिट प्रणाली का अवलोकन प्रक्रिया पर चर्चा और कार्यान्वयन और विभागीय योजनाओं को नवीनीकरण करने की योजना और प्रश्न-उत्तर सत्र का आयोजन किया जाएगा।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन:70 आचार्यों को NEP 2020 के क्रियान्वयन का दिया प्रशिक्षण
