Site icon Raj Daily News

केंद्र सरकार राशन डिपो पर देगी सस्ती चना दाल, 55 से 60 किलो रहेगा रेट

नागौर| केंद्र सरकार ने उपभोक्ता को सस्ती दाल उपलब्ध करवाने के लिए भारत दाल योजना में राशन डिपो को भी शामिल किया है। राशन डिपो पर बाजार रेट से सस्ती चना दाल मिलेगी। इससे पूर्व चुनिंदा सहकारी समितियां भारत दाल योजना में शामिल थी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के विशिष्ट शासन सचिव राजेंद्र विजय ने आदेश जारी किए।

Exit mobile version