मंगलवार को केआरके उर्फ कमाल आर खान का एक गाना ‘मेरे साथिया’ रिलीज हुआ। खास बात यह रही कि इस गाने को बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने प्रमोट करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। सिर्फ अमिताभ ही नहीं इस गाने को अनिल कपूर, टाइगर श्रॉफ, राम गोपाल वर्मा, गुरु रंधावा और मधुर भंडारकर समेत कई सेलेब्स ने शेयर किया है। ट्रोलर्स बोले- ऐसी भी क्या मजबूरी थी?
हालांकि, इसे प्रमोट करने पर अमिताभ और अनिल सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गए। जहां कई यूजर्स ने कहा कि उन्हें लगा कि आमिताभ का अकाउंट हैक हो गया है तो वहीं अनिल से कई यूजर्स ने पूछा कि उनकी ऐसी क्या मजबूरी थी जो उन्हें केआरके का गाना प्रमोट करना पड़ा। यूजर्स बोले- लगता है बिग बी का अकाउंट हैक हाे गया
अमिताभ ने इस गाने का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स को शुभकामनाएं दीं। उनकी इस पोस्ट को देखकर कई यूजर्स हैरान रह गए। एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है सर का अकाउंट हैक हो गया।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘सर ये परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन के खिलाफ है।’ कई यूजर ने तो अमिताभ से यह तक पूछ लिया कि ऐसी क्या मजबूरी थी जो उन्हें केआरके का गाना प्रमोट करना पड़ा। वहीं एक ने लिखा, ‘सर से एसआरके नहीं केआरके है।’ ट्रोलर्स बोले- अनिल के इतने बुरे दिन आए गए
अमिताभ के अलावा अनिल को भी यह गाना शेयर करने पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। एक यूजर ने उनके पोस्ट पर लिखा, ‘अनिल कपूर सर के लिए रिस्पेक्ट कम हो गई।’ वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, ‘अनिल कपूर के इतने बुरे दिन आ गए कि वो KRK को प्रमोट कर रहे हैं।’ केआरके के इस गाने को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। ऐसे में कई सेलेब्स ने इसे प्रमोट किया।
