61768602 ac48 4047 803c 130d69b7bb9d 1750687265384 W5b5iY

केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया-22 जून 2025 को बघेरा निवासी रामअवतार माली पुत्र काना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 मई 2025 को उन्होंने अपनी काले रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल जिला अस्पताल केकड़ी में खड़ी की थी। जब वे वापस आए तो मोटरसाइकिल गायब मिली। काफी तलाश के बाद भी मोटर साइकिल का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। शहर के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। चोरी की गई मोटरसाइकिल और अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बघेरा निवासी विकास राव (24) पुत्र दुर्गेश को हिरासत में लेकर आसपास के इलाकों में हुई चोरियों के संबंध में गहन पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उसने आदतन नशेड़ी होने के कारण प्रकरण में शामिल मोटर साइकिल चोरी करने की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया तथा चोरी की गई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। मामले का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हेड कॉन्स्टेबल मदनलाल, कॉन्स्टेबल पवन कुमार व महेश कुमार शामिल है।

Leave a Reply