कोटा उत्तर नगर निगम व केडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते, यातायात पुलिस व बोरखेड़ा थाना पुलिस के जाब्ते ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को बोरखेड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए। उत्तर आयुक्त अनुराग भार्गव ने बताया कि मजदूर चौराहा, सब्जीमंडी, बालाजी मंदिर व संजीवनी हॉस्पिटल के सामने का क्षेत्र एंव देवलीअरब रोड के साथ बारेखेडा पुलिया के नीचे के क्षेत्रों का अतिक्रमण हटाया। सड़क किनारे लगाए गए थडी व ठेलों को हटाया गया। पहले अतक्रमियों को स्वयं के स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए 4 दिन का समय दिया गया था। इस दौरान जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाए थे उनके अतिक्रमण टीम द्वारा हटाए गए। ये कार्रवाई डीएसपी एवं अतिक्रमण निरोधक प्रभारी बीएल रैगर, डीएसपी ट्रैफिक कमल प्रसाद मीणा के नेतृत्व में की गई।
केडीए व उत्तर निगम ने बोरखेड़ा क्षेत्र से हटाए अतिक्रमण
