a2dc5282 0b81 44df 8dba 215658bef0be 1721021037359 gJg8SE

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव, महात्मा ज्योतिबा फुले टर्मिनल मार्केट फल व सब्जी के अध्यक्ष राहुल तंवर का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। राहुल तंवर पिछले कुछ समय से कैंसर बिमारी से ग्रसित थे। सोमवार को आनंदपुरी स्थित आवास पर राहुल तंवर का पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। जहां परिवार और समाज के लोगों सहित राजनेताओं ने राहुल तंवर को श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल तंवर का अंतिम संस्कार आदर्श नगर स्थित मोक्ष धाम में हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई राजनेताओं ने राहुल तंवर को श्रद्धांजलि दी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राहुल तंवर का आकस्मिक निधन दुखद है। वो एक सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता थे। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को यह दुख सहन करने की हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राहुल तंवर के आकस्मिक निधन की सूचना मिली है। पार्टी के कर्मठ और युवा साथी का यूं चले जाना अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदना है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

By

Leave a Reply