कैथल में पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव युनिट ने वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने राजस्थान से ट्रक चोरी किया था और तभी से फरार थे। आरोपियों की पहचान गांव खरक पांडवा निवासी कृष्ण कुमार व गांव गुलियाना निवासी मोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने कैथल से ट्रक बरामद किया था। बता दें कि पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव युनिट 29 मई को थाना पूंडरी क्षेत्र में मौजूद थी, जहां गुप्त जानकारी मिली कि करोड़ा से फरियाबाद रोड पर एक बंद पड़े होटल के पास एक ट्रक खड़ा है। जिसपर फर्जी नंबर लिखा हुआ है। करोड़ा निवासी मनोज उसी ट्रक के पास अपने साथियों के इंतजार में खड़ा था। मनोज अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हरियाणा सहित अन्य राज्यों से वाहन चोरी करके बेचने का धंधा करता है। पुलिस को देखकर भागने लगा था आरोपी पुलिस टीम करोड़ा से फरियाबाद रोड पर पहुंची। पुलिस को देखकर ट्रक की ड्राइवर साइड से एक युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा उसे काबू कर लिया गया। उसकी पहचान करोड़ा निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई। नहीं दिखा सके दस्तावेज ट्रक के कागजात के बारे में पूछने पर मनोज कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस द्वारा जांच करने पर ट्रक 25 मई को जिला टोंक राजस्थान में संथली मोड एरिया से चोरी होना पाया गया। पूछताछ दौरान मनोज द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राजस्थान से यह ट्रक चोरी करने की वारदात कबूल की। मनोज के साथ आरोपी कृष्ण व मोहित उक्त वाहन चोर गिरोह में शामिल थे व ट्रक चोरी की वारदात में संलिप्त थे। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

You missed