Site icon Raj Daily News

कैफे संचालक पर हमले के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार:जबरन घुसकर स्टाफ और मालिक को पीटा था, सारा सामान तोड़ा था

img05271720547036 1720588111 3B4RcO

भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक कैफे संचालक के साथ मारपीट और कैफे में तोड़फोड़ की घटना के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज ने बताया- थाना क्षेत्र में लव गार्डन के सामने हिस्ट्री कैफे में 7 जुलाई को शेरू माली और विनोद सिंह ने जमकर तोड़फोड़ की थी। कैफे संचालक बबलू के साथ मारपीट भी की थी। इस संबंध में पुलिस ने धारा 348 के तहत मामला दर्ज किया और एक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की। इस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी शेरू और विनोद की पहचान की। टीम ने परंपरागत पुलिसिंग और मुखबिर द्वारा मिले इनपुट के बाद दोनों को अरेस्ट कर लिया। दोनों ने शराब के नशे में कैफे में जबरन घुसकर मौजूद लड़कों के साथ मारपीट की और सारा समान तोड़ दिया था। इनको किया गिरफ्तार पुलिस ने शेरू माली पुत्र लादूराम माली (25) निवासी कच्ची बस्ती भीलवाड़ा और विनोद पुत्र भंवर सिंह चौहान (22) निवासी पंचवटी भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी विनोद के खिलाफ भीलवाड़ा के लगभग सभी थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। शेरू के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। दोनों आदतन अपराधी हैं। ये थे टीम में कार्रवाई करने वाली टीम में सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर, हेड कॉन्स्टेबल सतीश कुमार, कॉन्स्टेबल निहार, ओम सिंह और सत्यपाल शामिल रहे।

Exit mobile version