pali12 1742313144 TMKPZJ

पाली के इंद्रा कॉलोनी स्थित किसान केसरी गार्डन में मंगलवार शाम को होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा- केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचे, सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसको लेकर हमें प्रभावी रूप से काम करना चाहिए। पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जाना चाहिए। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनिल भंडारी, पूर्व सांसद पुष्प जैन, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, प्रधान मोहनी देवी पटेल, प्रतापसिंह बिठियां, पूनमसिंह परमार, नारायण कुमावत, नवल किशोर शर्मा, भंवर चौधरी आदि मौजूद रहे। 40 आधुनिक मशीनें वितरित की
पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी स्थित प्रजापत समाज भवन में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें राजस्थान सरकार के बजट घोषणा में विश्वकर्मा योजना के तर्ज पर श्री यादे मिट्टी कला बोर्ड की ओर से मंगलवार को 20 कारीगरों को 40 आधुनिक मशीनें वितरित की गई। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, मिट्टी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनिल भंडारी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, प्रधान मोहनी देवी पटेल, पुखराज पटेल, भंवर चौधरी, जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी, शिवप्रकाश प्रजापत, प्रहलाद सीरवी आदि मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री कुमावत ने कहा कि सरकार युवाओं, महिलाओं और कामगार कारीगरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है।

By

Leave a Reply