जयपुर | कैम्ब्रिज स्कूल सीनियर सेकंडरी स्कूल की ओर से विद्यार्थियों को पक्षियों के लिए परिंडे बांटे गए। साथ ही पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। संस्था के निदेशक महावीर सिंह निठारवाल ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने घर के बाहर एक परिंडा अवश्य लगाना चाहिए। उसमें नियमित रूप से स्वच्छ पानी भरें। इस अवसर पर संस्था के अध्यापक राजेन्द्र जानू, मनोज गोयल, ओम कंवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कैम्ब्रिज सीनियर सेकंडरी स्कूल ने बच्चों को बांटे परिंडे
