cb0bf073 7619 4f8d b09b e483b9486cfd1743055225331 1743058039

सांचौर के सरवाना थाना के डूंगरी चौकी में पोस्टेड एक कॉन्स्टेबल के आपत्तिजनक वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में वह कार में एक महिला के साथ दिखा। ये वीडियो 4 दिन पुराने बताए जा रहे हैं। इन्हें बाड़मेर के गुड़ामालानी में ग्रामीणों ने उस वक्त बनाया जब कॉन्स्टेबल महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में था। वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार को कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। सांचौर डीएसपी सरण गोपीनाथ कांबले ने बताया- कॉन्स्टेबल हनुमान बिश्नोई वीडियो में नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद इसकी पुष्टि की गई है। इसके बाद एसपी ज्ञानचंद यादव ने आरोपी कॉन्स्टेबल हनुमान बिश्नोई को सस्पेंड कर दिया है। कॉन्स्टेबल को जालोर पुलिस लाइन भेजा गया है। साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी है। कॉन्स्टेबल सफेद रंग की कार में परिचित विवाहिता के साथ गुड़ामालानी (बाड़मेर) में पकड़ा गया था। रात में सुनसान जगह कार देखकर ग्रामीण वहां पहुंचे। जहां कॉन्स्टेबल महिला के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में था। ग्रामीणों ने कार को घेर लिया और वीडियो बनाए। कुछ लोगों ने महिला के साथ अभद्रता भी की। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। 2 वीडियो सामने आए, ग्रामीणों ने की अभद्रता घटना के दो वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो 1 मिनट 8 सेकेंड का है। इसमें कार से बाहर निकल कर कॉन्स्टेबल वीडियो बना रहे लोगों से बात करता दिख रहा है। इसके बाद कुछ लोग दरवाजा खोलते हैं। अंदर एक महिला कपड़े पहनने की कोशिश करते दिखती है। ग्रामीण उसके कपड़े खींचते हैं। गाली-गलौज करते हैं। कॉन्स्टेबल महिला को बार-बार कपड़ों से ढंकने की कोशिश करता है। दूसरा वीडियो 1 मिनट 15 सेकेंड का है। इसमें महिला कार में कपड़े पहनने की कोशिश कर रही है। इस दौरान भी ग्रामीण उसके साथ अभद्रता और गाली गलौज कर रहे हैं।

By

Leave a Reply