comp 162 1752497408 DsK4hS

जालोर में 60 रुपए टोल बचाने के लिए कॉन्स्टेबल ने टोलकर्मी का गला पकड़ लिया और थप्पड़ मारा। टोलकर्मी हाथ जोड़कर खड़ा रहा और माफी मांगता रहा। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने कॉन्स्टेबल घेवरचंद को लाइन हाजिर कर दिया है। मामला सायला थाना क्षेत्र के सांगाणा में भारत माला टोल प्लाजा का 12 जुलाई का है। जानकारी के अनुसार, कॉन्स्टेबल घेवरचंद सायला थाने में तैनात था। शनिवार को वह जोधपुर से कार से भारत माला रोड होते हुए सायला जा रहा था। इसी दौरान सांगाणा में टोल प्लाजा पर कर्मचारी आशुतोष ने उससे टोल देने को कहा था। इसी बात पर घेवरचंद भड़क गया। कॉन्स्टेबल बोला कि मैं स्टाफ हूं और सायला थाने में तैनात हूं। ऐसे में टोलकर्मी ने कॉन्स्टेबल से कहा कि पुलिस को टोल माफ नहीं है। आप ऊपर (टोल अधिकारियों) से बात करा दो तो मैं निकाल दूंगा। इसके बाद कॉन्स्टेबल ने कार से निकल कर अभद्रता की और गला पकड़ कर धक्का दे दिया। इसके बाद थप्पड़ मार दिया। सायला थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया- घटना का वीडियो सामने आने पर जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने कार्रवाई की। मामले की जांच की जा रही है। तस्वीरों में देखिए पूरा मामला…

Leave a Reply