Site icon Raj Daily News

कॉलेज प्रिंसिपल 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार:छात्रा को फेल करने की धमकी देकर मांगे थे 30 हजार, 18 हजार पहले ही ले चुका था

हनुमानगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को एमडी कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन के प्रिंसिपल पंकज छाबड़ा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी प्रिंसिपल ने एक छात्रा की उपस्थिति कम करने और प्रायोगिक परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर 30 हजार रुपए की मांग की थी। इससे पहले वह 18 हजार रुपए रिश्वत के रूप में ले चुका था। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई। ट्रैप की कार्रवाई एसीबी के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधा पालावत के निर्देशन में की गई। पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है। आरोपी को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version