whatsapp image 2025 06 25 at 071712 fotor 20250625 1750816246 cBRtfw

शहर के कोटड़ी इलाके में पुलिस चौकी के पास देर रात एक भारी भरकम 6 फीट लंबा मगरमच्छ सड़क पर नजर आ गया। मगरमच्छ को देख कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल हो गया। कॉलोनी के लोगों ने वार्ड 44 के पार्षद लेखराज योगी को सूचना दी। पार्षद लेखराज योगी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। कॉलोनी वासियों ने गुमानपुरा थाना पुलिस को भी सूचना दी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पार्षद और उनके साथियों ने मिलकर मगरमच्छ का रेस्क्यू करना शुरू किया थोड़ी ही देर में मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे किशोर सागर तालाब में ले जाकर छोड़ दिया। मगरमच्छ ने इलाके में किसी पर भी हमला नहीं किया था। मानसूनी सीजन में चंबल नदी में पानी की अधिक आवक होने के साथ ही नदी नालों में उफान आ जाता है जिसके चलते तालाब और बड़े नालों में मगरमच्छ बहते हुए रिहायशी इलाकों के पास पहुंच जाते हैं।

Leave a Reply

You missed