कोटपूतली क्षेत्र में रविवार शाम करीब 6 बजे मौसम ने करवट बदली। पिछले तीन दिन से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली। लगभग 40 मिनट तक हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के कृषि उपनिदेशक डॉ. रामजी लाल यादव ने बताया कि ये बारिश किसानों के लिए लाभदायक है। क्षेत्र में किसान बाजरे की बुवाई में व्यस्त हैं। ये बारिश पहले से बुवाई कर चुके किसानों के साथ-साथ अभी बुवाई करने वाले किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी। पावटा कस्बे में सर्विस लाइन पूरी तरह से जलमग्न हो गई। इससे छोटे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण दर्जनों वाहन खराब हो गए। बारिश के बाद जलभराव के PHOTOS