कोटा के एरोड्राम इलाके में स्थित एयरपोर्ट परिसर की सूखी झाड़ियों में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। हवा के कारण आग तेजी से फैलते हुए बड़े एरिया में पहुंच गई। दूर से 10 से 12 फीट ऊंची लपटें दिखाई दीं। चिंता की बात यह है कि एयरपोर्ट की बाउंड्री पर पेट्रोल पंप स्थित है। निगम के चीफ फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने बताया कि 7 दमकलें मौके पर पहुंची हैं और दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। आग से चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों के अनुसार घोड़ा बस्ती की तरफ से एयरपोर्ट वाले इलाके में स्थित घास में आग लगी। सुरक्षा के मद्देनजर झालावाड़ रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।