कोटा के एक सरकारी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने प्रिंसिपल पर वॉट्सऐप पर भद्दे मैसेज भेजने और देर रात चैटिंग करने के लिए प्रेशर बनाने का आरोप लगाया है। छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल उन्हें अपने रूम में बैठाकर रखते हैं और बाहर गार्ड को बैठा देते हैं ताकि कोई अंदर नहीं आ सके। उनकी बात नहीं मानने पर कम मार्क्स देने या फेल करने की धमकी देते हैं। छात्राओं ने मैसेज के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए। मैसेज में प्रिंसिपल ने छात्रा का लिखा- ‘प्रीटी एंड ब्यूटीफुल बेबी’। मामला कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके का है। मामले में छात्राओं ने 7 अप्रैल को कॉलेज एजुकेशन, कोटा के असिस्टेंट डायरेक्टर विजय पंचौली को लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने छात्राओं की शिकायत को जांच के लिए डायरेक्टर कॉलेज एजुकेशन, राजस्थान को भेज दिया है। जांच के लिए बनाएंगे कमेटी
कॉलेज एजुकेशन, कोटा के असिस्टेंट डायरेक्टर विजय पंचौली ने बताया- 7 अप्रैल को कॉलेज की कुछ छात्राएं मेरे ऑफिस में शिकायत देने आई थीं। छात्राओं के साथ में नोडल प्राचार्य भी थीं। उन्होंने बताया कि हमारे कॉलेज में गंभीर मामला चल रहा है। काफी छात्राएं डरी हुई हैं। अपनी बात ढंग से नहीं रख पा रही हैं। मैंने उनसे लिखित में शिकायत देने को कहा ताकि कवरिंग लेटर बनाकर उच्च अधिकारी को भेज सकें। छात्राओं ने लिखित में शिकायत दी। शिकायत को जांच के लिए जयपुर में डायरेक्टर कॉलेज एजुकेशन, राजस्थान को भेज दिया है। डायरेक्टर से छात्राओं की शिकायत के लिए निष्पक्ष जांच के लिए जल्द से जल्द एक कमेटी बनाने का निवेदन किया है। कम नंबर देने की देते हैं धमकी
विजय पंचौली ने बताया- छात्राओं ने शिकायत में कहा है कि कॉलेज प्रिंसिपल कुछ छात्राओं को अपने चैंबर में ही बैठाकर रखते हैं। अंदर कोई नहीं आ सके, इसलिए बाहर गार्ड को बैठा देते हैं। छात्राओं ने कुछ वॉट्सऐप चैटिंग की बात भी बताई है। गलत तरीके से मैसेज भेजने की बात बताई है। जो छात्रा प्रिंसिपल के ट्रैप में आ जाती है, उसको तो बुला लेते हैं। बाकी को कम नंबर देने की धमकी देते हैं। या पास करवाने का प्रलोभन देते हैं। प्रिंसिपल ने कुछ लड़कियों को अपने ग्रुप में ले रखा है। उन लड़कियों के जरिए दूसरी छात्राओं को फंसाने की कोशिश करते हैं। भास्कर ने शिकायत देने वाली छात्राओं से संपर्क किया। पहले तो छात्राओं ने डर के कारण कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। बाद में उन्होंने हिम्मत दिखाई और बात करने के लिए तैयार हुईं। छात्राओं का कहना था कि कॉलेज में उनका आखिरी साल है। हम तो निकल जाएंगे, लेकिन आज अगर चुप रहे तो फ्रेशर छात्राओं के साथ गलत हो सकता है। छात्राओं ने हिम्मत करके कॉलेज के माहौल के बारे में बात की। पहले देखिए, वॉट्सऐप मैसेज के स्क्रीनशॉट्स, जो प्रिंसिपल ने छात्राओं को भेजे… पढ़िए छात्राओं के आरोप… कॉलेज का माहौल गंदा हो गया
छात्राओं ने बताया- यह सिलसिला दिसंबर 2024 में शुरू हुआ, जब कॉलेज टूर पर माउंट आबू और चित्तौड़गढ़ गए थे। तभी से कॉलेज का एनवायरमेंट गंदा हुआ है। सभी छात्राएं बस में थीं। कुछ लड़कियां प्रिंसिपल की कार में बैठी थीं। टूर पर कुछ छात्राओं ने वीकनेस की शिकायत की तो प्रिंसिपल ने मदद नहीं की। उल्टा ये कहा कि ये हमारी जिम्मेदारी नहीं है। प्रॉब्लम थी तो क्यों आए? इसके बाद टूर से वापस कोटा आ गए। रूम में लड़की के साथ बैठे रहते हैं प्रिंसिपल
गर्ल्स ने बताया- प्रिंसिपल फ्रेशर स्टूडेंट से पहले तो ठीक ढंग से बात करते हैं। फिर मीठी-मीठी बातें करके छात्राओं को जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं। मैसेज करते हैं। कुछ लड़कियां जाल में फंस जाती हैं तो मैसेज करना शुरू कर देते हैं। जो लड़कियां उनके झांसे में नहीं आतीं, उन्हें कम मार्क्स देने या फेल करने की बात से डराया जाता है। छात्राओं ने बताया- जब हम विरोध जताने प्रिंसिपल के पास जाते हैं तो हमें चैंबर के बाहर ही रोक दिया जाता है। गार्ड कहता है कि अंदर गेस्ट बैठे हैं। जबकि प्रिंसिपल कॉलेज की किसी लड़की के साथ बैठे रहते हैं। पिछले कुछ महीनों से कॉलेज में गलत वातावरण बना हुआ है। जिस कारण लड़कियों पर गलत असर हो रहा है। उन्होंने बताया- इसके विरोध में जब आवाज उठाते हैं तो हमें ज्योग्राफी, ड्रॉइंग प्रैक्टिकल के नंबर काटने की धमकी देते हैं। हमने नोडल प्राचार्य को इसकी शिकायत की थी। उन्होंने एक्शन नहीं लिया। इसके बाद हम पीजी कॉलेज गए। वहां प्राचार्य को लिखित में एप्लिकेशन दी। हमारी मांग है कि कॉलेज में इस तरीके से गलत व्यवहार नहीं होना चाहिए। किसी महिला प्रिंसिपल को लगाया जाना चाहिए। छात्राओं को गलत नजर से देखते हैं, कमेंट करते हैं
छात्राओं ने बताया- छात्राएं काम के सिलसिले में प्रिंसिपल के चैंबर में जाती हैं तो प्रिंसिपल उनसे गलत व्यवहार करते हैं। प्रिंसिपल छात्रों को गलत नजर से देखते हैं और उन पर कमेंट करते हैं। प्रिंसिपल छात्राओं को मैसेज करते हैं जो छात्रा उनके चंगुल में फंस जाती है उसको अपने चैंबर में बैठाकर रखते हैं। बाहर गार्ड को बैठा दिया जाता है। अभी हाल ही में कॉलेज में छुट्टियां चल रही थी, उस दौरान एक लड़की के साथ वो अक्सर चैंबर में बैठे रहते थे। गार्ड को बोल रखा था कि अन्य छात्राएं आएं तो उन्हें कॉलेज बंद होने की कहकर घर भेज देना। प्रिंसिपल एक लड़की के जरिए अन्य छात्राओं को एप्रोच कर रहे हैं।
कोटा के कॉलेज प्रिंसिपल ने छात्राओं को भेजे भद्दे मैसेज:देर रात चैट करने और फोटो भेजने को कहा; फेल करने की धमकी भी दी
