सावन के पहले सोमवार को शिक्षा नगरी कोटा में भक्तिमय माहौल रहा। बम बम भोले,हर हर महादेव के जयकारों के साथ शिवालयों में भक्तो की भीड़ उमड़ी। भीतरीया कुंड स्थित श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर से श्रीपिपलेश्वर महादेव मंदिर तक कावड़ यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे व डीजे की धुन पर भोले के भक्त नाचते गाते हुए निकले। कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं कांवड़ लेकर चली। महिला बच्चे व पुरुष करीब एक किमी की कतार देखने को मिली। ये कांवड़ यात्रा 5-6 किमी का सफर तय कर श्रीपिपलेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचेगी। कांवड़ यात्रा में भगवान शिव पार्वती जी की झांकी, भोलेनाथ का 7 फिट ऊंचा शिवलिंग आकर्षण का केंद्र रहा। श्रीपिप्पलेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष भारत भूषण अरोड़ा ने बताया कि चौथी कांवड़ यात्रा है।कांवड़ यात्रा भीतरिया कुंड सोमेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर दादाबाड़ी छोटे चौराहे से तीन बत्ती चौराहे होते हुए महावीर नगर तृतीय पिप्पलेश्वर वाटिका स्थित श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर पर सम्पन्न होगी। कांवड़ यात्रा मार्ग में जन सहयोग से 100 से ज्यादा स्वागत/तोरण द्वार लगाए गए हैं।

Leave a Reply