भास्कर न्यूज|बारां जिले में अब वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा से अकादमिक सत्र जुलाई 2024 के तहत ऑनलाइन किताबें लेने पर फीस में 15 फीसदी की छूट मिलेगी। वीएमओयू कोआर्डिनेटर प्रो. रामकेश मीना ने बताया कि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के अकादमिक सत्र जुलाई 2024 के स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रमाण पत्र व डिप्लोमा सहित सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो गए है। प्रवेश प्रक्रिया आनॅलाइन है। छात्र सुविधानुसार अध्ययन केंद्र के माध्यम से किसी भी ई मित्र एवं नेट बैंकिंग तथा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आनॅलाइन शुल्क जमा कर 31 जुलाई 2024 तक अध्ययन केन्द्र पर आनॅलाइन प्रवेश आवेदन कर सकते है। जो विद्यार्थी किताबें नहीं लेंगे और केवल आनॅलाइन पाठ्य सामग्री लेंगे उन्हें फीस में 15 फीसदी रियायत मिलेगी। उन्होंने बताया कि छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन लिंक पर क्लिक कर नए छात्र प्रवेश एडमिशन के तौर पर और पूर्व पंजीकृत छात्र प्रमोटी लिंक पर क्लिक कर आनॅलाइन अथवा ई-मित्र, नेट बैकिंग एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आनॅलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकते है। इसके लिए आवश्यक योग्यता संबंधी दस्तावेज भी अपलोड करने होगें। अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है। आनॅलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की प्रिंट कापी जमा कराने की आवश्यकता नहीं है। राजकीय महाविद्यालय बारां के कोआर्डिनेटर प्रो. रामकेश मीना ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम बीए, बीजे, बीएल आईएस एवं बीएससी तथा स्नातकोत्तर में अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, पुलिस प्रशासन, हिंदी, इतिहास, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत, शिक्षा, राजस्थानी, समाजशास्त्र, भूगोल शामिल है।